इंदौर 06 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 अन्तर्गत इंदौर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतू स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिव्यांगजनों द्वारा भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी के तहत संस्था महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ की दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्राएं शामिल हुईं।
![दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-06-at-7.27.00-PM.jpeg)