प्री स्लॉट बुकिंग से होगा वैक्सीनेशन, आज 291 सेंटर पर लगेंगे टीके

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 14, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में आज दिनांक 14 अगस्त 2021 शनिवार को कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा पूरे जिल में कुल 110000 वैक्सीनेशन प्रीस्लॉट बुकिंग के आधार पर पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे और पूरे जिले में 291 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा। सूची संलग्न है।

आयुक्त पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर वैक्सीनेशन किया जाएगा इसे हेतू ऑनलाइन स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग अभी से कर सकते हैं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन लगवाएं और सहयोग प्रदान करें। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग नही होने पर सेन्टर पर आने वाले नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाने की सुविधा उपल्ब्ध रहेगी।

आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वैक्सीनेशन के बुकिंग हेतु स्लॉट जारी कर दिए गए हैं नागरिक स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन लगाना के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें। यदि स्लाॅट बुकिंग नही करा पाए है तो भी नागरिक सेंटर पर जाएं उनको ऑनसाइट बुकिंग कर वेक्सीनेशन लगाया जा रहा है।