पालड़ीवाला परिवार की अनोखी पहल, इंदौर प्रेस क्लब को भेंट की वाटर कूलर मशीन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 17, 2023
indore news

Indore News:  शहर में विभिन्न सामाजिक उपक्रमों में सहयोगी रहने वाले पालड़ीवाला परिवार ने श्रीमती पुष्पादेवी पालड़ीवाला की स्मृति में बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब को वाटर कूलर भेंट किया। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी द्वारा मुरारी पालड़ीवाला व मनोज पालड़ीवाला का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया।

Indore

पालड़ीवाला परिवार हमेशा से ही समाजसेवा के बहुतसे कार्य करता आ रहा है। इसमें विभिन्न गौशालाओं और सार्वजनिक स्थानों पर वाटर कूलर के साथ ही पानी की टंकियां शामिल हैं। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं को सहयोग देने के साथ ही गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री और उनकी पढ़ाई की व्यवस्था करना भी शामिल है।

Indore Press Club

इस अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा, राहुल वाविकर, मुकेश तिवारी, राजेंद्र कोपरगांवकर, धर्मेश यशलाहा, अर्पण जैन, पंकज शर्मा, सरिता काला, मार्टिन पिंटो, राजू पंवार, संदीप जैन, नवीन मौर्य, नितिन सोलंकी, धर्मेन्द्र खटके, आशीष तिवारी आदि उपस्थित थे।