केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने Budget 2022 को लेकर कहीं ये बड़ी बाते

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड़(Union Minister of State for Finance Bhagwat Karad) ने आज इंदौर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्तमान केंद्रीय बजट में 60 लाख युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर और एमएसएमई सेक्टर में बड़ी संख्या में रोजगार की संभावना है।

उन्होंने कहा कि बजट में अगले 25 वर्षों में एग्रीकल्चर सेक्टर एमएसएमई सेक्टर और शिक्षा सेक्टर को ध्यान में रखकर प्रावधान किए गए हैं। डॉक्टर कराड़ ने बताया कि 200 चैनल के माध्यम से दूरदर्शन पर अलग अलग भाषा में बच्चों को शिक्षा देने का भी प्रावधान बजट में किया गया है।

उद्योगपति राहुल बजाज हारे कैंसर से जंग, 83 साल की उम्र में हुआ निधन

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने Budget 2022 को लेकर कहीं ये बड़ी बाते

बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख गरीब परिवारों के लिए घर बनाने का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और पोर्ट डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं कृषि क्षेत्र में पुरानी योजनाओं के साथ-साथ इसे बढ़ावा देने के लिए कई अन्य नई योजनाएं प्रस्तावित की गई है।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए 44 हजार करोड रुपए की राशि रखी गई है। इस योजना से 62 लाख लोगों को पीने का पानी और 9.08 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। डॉ कराड़ ने बजट को लेकर पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी दिए।