आज ‘प्रकृति वंदन’ का अनूठा आयोजन,गौशाला निर्माण कार्य का भी होगा शुभारंभ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 5, 2021

इंदौर: शहर के कुछ प्रकृति प्रेमियों ने आज प्रकृति वंदन के निमित्त सुबह से लेकर देर शाम तक पौधरोपण, वृक्षों को रक्षासूत्र बंधन, गौसंरक्षण, श्रमदान एवं नौकाविहार का अनूठा कार्यक्रम संजोया है। आयोजन समिति के पराग लोंढे, अभिषेक बबलू शर्मा, हरीश विजयवर्गीय , राजीव पटेल राजेश आजाद , सूरज करो, हरिनारायण यादव ने बताया कि आज सुबह 7 बजे भंवरकुंआ क्षेत्र स्थित पं. दीनदयाल उपवन से शहर के चुनिंदा साथियों ने साझा वाहन से यात्रा पर प्रस्थित होकर इस अभियान का श्रीगणेश किया।

इस क्रम में सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर वन क्षेत्र बड़गोंदा में फलदार पौधों का रोपण करने का कार्यक्रम निर्धारित है। नैसर्गिक वातावरण में तबला और संतूर के धीमी ध्वनि में वादन के बीच वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा। क्षेत्र की गायों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए गौशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ भी होगा। इसके पश्चात सभी साथी साझा वाहन से मंडलेश्वर स्थित नर्मदा घाट पहंुचेंगे जहां श्रमदान के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा और घट को सुसज्जित कर नौकाविहार भी होगा।

यह संपूर्ण कार्यक्रम प्रकृति के प्रति समग्र समर्पण, संरक्षण और सेवा की लगन एवं प्रेरणा के सृजन हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में जो लोग भाग ले रहे हैं, उनसे यह अनुरोध भी किया गया है कि वे मंडलेश्वर तक का सफर सपत्नीक साझा वाहन से ही तय करें, अपने निजी वाहन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। यह फिलहाल इस दिशा में प्रथम प्रयास है, भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन अलग-अलग क्षेत्रों में करने की योजना है।