पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए इन युवाओं को दिया जाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण, जल्द करें आवेदन

mukti_gupta
Published:

इंदौर के शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को अगले माह मार्च प्रस्तावित पटवारी भर्ती परीक्षा के नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो जनवरी से प्रारंभ होगा। भू अभिलेख राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 15 मार्च 2023 को प्रस्तावित है।

शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर की प्राचार्या अलका भार्गव ने बताया कि इसके लिए इच्छुक युवा अपने आवेदन कार्यालयीन समय में 26 दिसंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं। चयन का आधार स्नातक में प्राप्त मेरिट होगी। आवेदन शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर, नवीन विधि महाविद्यालय के सामने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर में जमा करना होंगे।

Also Read : Madhya Pradesh : कांग्रेस विधायक के आवास पर छात्र ने लगायी फांसी, सुसाइड नोट में बताई वजह

अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होना तथा मध्यप्रदेश का मूल निवासी और अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग का होना जरूरी है। प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी होगा।