इस्लाम जिंदाबाद के बैनर से इंदौर में मचा बवाल, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने किया विरोध, पुलिस ने तुरंत हटाए पोस्टर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 29, 2025

इंदौर की एक मुस्लिम बहुल कॉलोनी में ‘इस्लाम जिंदाबाद’ लिखे बैनर लगाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इन बैनरों का विरोध किया, पुलिस से शिकायत दर्ज कराई और मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई।


जिंसी चौराहे पर लगाए गए विवादित बैनरों की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता तन्नू शर्मा मल्हारगंज पहुंचे और एसीपी विवेक सिंह से मिलकर आपत्ति जताई। शर्मा का कहना है कि ये बैनर धार्मिक भावनाएं भड़काने और एकतरफा प्रचार के इरादे से लगाए गए हैं।

शिकायत मिलते ही मल्हारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद की आशंका को देखते हुए बैनर तुरंत हटा दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है और मामले की जांच जारी है।