47 लाख लेकर प्रेमी के साथ भागी करोड़पति की बीवी का पता नहीं चला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 25, 2021

इंदौर के खजराना क्षेत्र में एक करोड़पति प्रॉपर्टी ब्रोकर की 45 वर्ष की बीवी का कारनामा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस भी इस पूरे मामले को लेकर तहकीकात में जुटी हुई है आखिर करोड़पति प्रॉपर्टी ब्रोकर की बीवी अपने प्रेमी के साथ कहां गायब हो गई

प्रॉपर्टी ब्रोकर ने यह शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बीवी घर से ₹47 लाख लेकर अपने से 13 साल छोटे ऑटो ड्राइवर के साथ गायब हो गई इस बीच पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर ड्राइवर के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 34 लाख रुपए बरामद किए गए हैं कहा जाता है कि करोड़पति की बीबी ने भागने के बाद प्रेमी के दोस्तों को 34 लाख रुपए दे दिए थे ।

प्रॉपर्टी ब्रोकर ने पुलिस को यह बयान दिया है कि उसे इस बात की भनक थी कि उसकी पत्नी का अफेयर ऑटो ड्राइवर के साथ चल रहा है इसी आधार पर उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई पुलिस इन दोनों की लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई है और पता चला है कि यह दोनों मुंबई तरफ गए हैं ।