सेंट्रल जेल के बाहर बंदियों की बहनों ने किया चक्का जाम, क्या जेल में सूनी रहेंगी भाइयों की कलाई?

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 11, 2022

सनातन धर्म में श्रावण मास, शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधती हैं जिसे राखी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार कल यानी 11 अगस्त यानि आज मनाया जा रहा है। इसी बीच सेंट्रल जेल के बाहर बंदियों की बहनों ने चक्का जाम कर दिया है।

Also Read – बीएसफ में 300 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन करने का तरीका व् दिनांक

जानकारी के लिए बता दें महिलाओं का आरोप है कि बड़ी देर से छोटे छोटे बच्चो को लेकर खड़े है और पुलिसकर्मी अंदर पार्किंग परिसर में भी नही जाने दे रहे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल में बंद बंदियों की बहने बड़ी संख्या में आई है। वह अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए काफी समय से इन्तजार कर रही है।