इन्दौर। शहर में पहली बार पधारे देश के सुप्रसिद्ध भगवान भोलेनाथ के अनन्य भक्त गायक हंसराज रघुवंशी ने गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा धार्मिक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की तादाद में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और पारिवारिक रूप से मातृशक्तियों ने सबसे ज्यादा भजनों का आनंद लिया और वे भगवान के भक्तिगीतों पर थिरकने लगी।
जानकारी देते हुए मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि रामनवमी के पावन पर्व पर आयोजित भजन संध्या में मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह सपत्नीक पधारे और देर रात तक उन्होंने भी भजनों का आनंद लिया। आयोजन की शुरुआत में अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं हंसराज रघुवंशी ने भगवान राम दरबार एवं पूर्व मंत्री स्व. रामेश्वर पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात् इन्दौर में हुई पटेल नगर स्थित बालेश्वर महादेव मंदिर में दु:खद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनिट का मौन धारण किया।
![प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी के भजनों पर खुशी के साथ झूमी इन्दौर की जनता 5](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/03/03_10_2022-hans_raj_raghuvanshi_23115930.webp)
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गायक कलाकार हंसराज रघुवंशी ने पूरी ताकत और जोश से भजनों की प्रस्तुति दी। लोगों की फरमाइश पर हंसराज ने ‘ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया, ‘लागी लगन शंकरा.., ‘राधे-राधे बोल… ‘ये जीवन तेरा लकड़ी का पुतला…, ‘मेरा भोला है भंडारी… सहित कई भजन सुनाए। कार्यक्रम तीन घंटे चला। रघुवंशी के स्टेज पर आते ही लोग झूम उठे। भजन ‘भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे…पर हर कोई नाचने लगा। खेल प्रशाल में हुए धार्मिक भजन संध्या के आयोजन में हजारों लोग आए। परिसर में खड़े रहने की जगह भी नहीं बची। लेकिन देर तक खड़े होकर हंसराज को सुना। सत्यनारायण पटेल के आग्रह पर पधारे दिव्यांगनों ने भी गीतों की प्रस्तुति दी और खुशी जाहिर की।
Also Read : Indore : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 9:30 बजे एप्पल हॉस्पिटल में घायलों के स्वास्थ्य की लेंगे जानकारी
स्वागत भाषण भाषण देते हुए आयोजक सत्यनारायण पटेल ने पधारे सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता को सभी की सफलता बताया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। भजन गायक हंसराज रघुवंशी को संस्था द्वारा रामदरबार भेंट किया गया। इस अवसर पर सत्यनारायण पटेल, राधेश्याम पटेल, विनोद पटेल, चेतनसिंह चौधरी, राहुल पटेल आदि उपस्थित थे।