विजयादशमी पर इंदौर के विभिन्न स्थानों से निकलेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर निकलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन इंदौर के विभिन्न स्थानों से निकलेंगे । इंदौर महानगर में संघ के चार जिलों के 31 नगरों मे 300 से अधिक स्थानो से पथ संचलन निकलेंगे । इस वर्ष पथ संचलन शाखाशः रहेगा व शाखा क्षेत्र के चयनित आंतरिक मार्गों से होकर निकलेगा, जिसमें लगभग पचास हजार स्वयंसेवक भाग लेंगे।

Read More : रश्मिका मंदाना का विजय देवरकोंडा के साथ किसिंग सीन को लेकर छलका दर्द, ट्रोलर्स ने कही ये बड़ी बात

महानगर के शहरी क्षेत्रों के तीन जिलों बद्रीनाथ, जगन्नाथ व रामेश्वरम का पथ संचलन विजयादशमी को निकलेगा एवं द्वारिका जिले का पथ संचलन दिनांक 9 अक्तूबर को रहेगा । महू ग्रामीण जिले में विजयादशमी से दीपावली तक 65 स्थानो पर पथ संचलन निकलेगे। इस वर्ष बाल स्वयंसेवको के भी 40 से अधिक स्थानो पर पथ संचलन निकलेंगे । विजयादशमी का पर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी है जिसको लेकर स्वयंसेवकों में सदैव ही उत्साह का भाव रहता है , साथ ही समाज भी पथ संचलन के प्रति उत्सुक रहता है ।