महापौर ने उच्च स्तरीय समिति से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु लिखा पत्र

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 17, 2024

फर्जी बिल लगाकर भुगतान लेने वाले ठेकेदारो और उसमें सहयोग करने वाले विभागों के जिम्मेदारो के विरूद्ध करेंगे कठोर कार्यवाही- पुष्यमित्र भार्गव, महापौर

ड्रेनेज शाखा के अन्तर्गत वर्ष 2018 के कुछ कार्यो को लेकर कथित ठेकेदारो के द्वारा विभाग में बिल प्रस्तुत कर भुगतान राशि को हड़पने संबंधी जानकारी और विभाग द्वारा इस संबंध में पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

चुँकि लेखा शाखा तक बिलो को पहुुंचाने का कार्य संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होती है। यदि इसका पालन नही हुआ है, और लेखा शाखा द्वारा देयक प्राप्त किए है तो कही न कही इसमें निकाय के संबंधित विभागो की संलिप्तता प्रतित होती है। इस संबंध में मेरे द्वारा उच्च स्तरीय समिति से प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने हेतु पत्र लिखा गया है और पुरे प्रकरण में जिस भी जिम्मेदार की भुमिका निकलकर आयेगी उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाऐगी, ताकी भविष्य में इस तरह के कृत्यो की पुनरावृत्ति न हो सकें।