इंदौर विकास प्राधिकरण की योजनाओं का मामला कोर्ट में पेश, 3 अगस्त को भोपाल में होगी सुनवाई

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 16, 2022

इंदौर(Indore) : इंदौर विकास प्राधिकरण की चार योजनाओं का मामला भोपाल संभाग आयुक्त गुलशन बामरा की कोर्ट में चल रहा है। जहां पर 3 अगस्त को जमीन मालिकों की सुनवाई होगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भोपाल संभाग आयुक्त इस मामले को सुन रहे हैं। जब यह योजनाएं लागू हुई थी, तब इंदौर के संभाग आयुक्त पवन शर्मा आईडीए के अध्यक्ष थे। इस कारण उनकी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकती। इसी कारण मामला भोपाल चला गया। इंदौर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने अपना पक्ष रख दिया है। 58 जमीन मालिकों ने अलग-अलग आपत्ति लगाई है।

Read More : 16 जुलाई 2022 : देशभर के भगवान लाइव दर्शन

आईडीए ने सबको जवाब दे दिए हैं। अब जमीन मालिक अपना जवाब पेश करेंगे। जिसके लिए तीन अगस्त को सभी को भोपाल जाना पड़ेगा। प्राधिकरण के अफसरों का मानना है कि सभी नियमों का पालन करते हुए योजना लागू की है। अधिकांश जमीन मालिक ने प्राधिकरण के साथ अनुबंध कर लिया है। कुछ जमीन मालिक ही विरोध कर रहे हैं, इसलिए ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। प्राधिकरण ने इन योजनाओं में विकास कार्य करने के लिए तैयारी कर ली है। भोपाल संभाग आयुक्त का फैसला आने के बाद काम तेजी से शुरू होगा।