Indore : CM हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण किया जाए, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

Indore : कलेक्टर मनीष सिंह(Manish Singh) की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, राजेश राठौर, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की।

Read More : विधानसभा में केजरीवाल पर टिप्पणी को लेकर जोरदार हंगामा, इन 3 विधायकों को स्पीकर ने किया सस्पेंड

कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाये। प्रकरणों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण तथा संतुष्टि पूर्वक किया जाये। कोई भी शिकायत अनदेखी नहीं रहे। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हो। प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज कराये। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर 100 दिवस से अधिक अवधि के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा प्रकरणों के निराकरण में दिखाई गई प्रगति के लिये सभी राजस्व अधिकारियों को बधाई दी।

Indore : CM हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण किया जाए, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए निर्देश

Read More : बंगाल-केरल में दिखा Bharat Bandh का असर, ठप्प हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, देखें Photo

कलेक्टर सिंह ने फसल बीमा योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का अवलोकन किया। उन्होंने कृषि अधिकारी एवं एलडीएम को निर्देश दिये कि फसल बीमा की सभी शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये। बैंकों में लंबित आवेदनों को भी त्वरित रूप से निराकृत किया जाये। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों को आगामी 7 दिवस के अंदर बिजली के बिल का भुगतान करने के भी निर्देश दिये।