स्कूली वाहनों की चेकिंग की मुहिम जारी, 7 बसों को किया गया जब्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 23, 2024

इंदौर। इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग की गई। इस अभियान में लापरवाही पाये जाने पर 07 स्कूली बसों को जप्त किया गया। एक बिना परमिट के संचालित एक स्कूली बस पर 42 हजार रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों एवं पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है। आज अलग-अलग स्कूल में जाकर कार्यवाही की गई। इस दौरान 02 स्कूल बसें बिना परमिट पाई गई जिन्हें जब्त किया गया। इसी तरह 05 अन्य स्कूली वाहन बिना दस्तावेज के संचालित होते पाए गए जिन्हें भी जब्त किया गया। इस तरह कुल 07 बसें जब्त की गई। एक अन्य बस बिना परमिट संचालित करने पर संचालक से मौके पर ही 42 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।