टीसीएस इन्क्विज़िटिव 2025 इंदौर एडिशन को सनबीम इंग्लिश स्कूल और एसआईसीए स्कूल के छात्रों ने जीता

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 21, 2025

सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं, सलाह और व्यवसाय समाधानों में वैश्विक स्तर पर अग्रणी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) (BSE: 532540, NSE: TCS) की हर साल आयोजित की जाने वाली प्रमुख क्विज़ टीसीएस इन्क्विज़िटिव के इंदौर एडिशन का आयोजन देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में किया गया था। कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली इस पहल में 49 स्कूलों के 932 से ज़्यादा छात्रों ने अपने बौद्धिक कौशल दिखाए।


क्विज़िंग के पांच राउंड्स में काटें की टक्कर देकर वाराणसी के सनबीम इंग्लिश स्कूल के यश सिंग और उज्जवल पराशर विजेता बनें। एसआईसीए स्कूल के विआन वर्गीस और पुण्यश्लोक चतुर्वेदी उपविजेता बनें। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डॉ राकेश सिंघई और टीसीएस इंदौर के वीपी और रीजन हेड श्री अमिताभ तिवारी ने पुरस्कार वितरित किए। अब यह विजेता छात्र राष्ट्रीय अंतिम प्रतियोगिता में भारत भर के अन्य क्षेत्रीय राउंड्स के विजेताओं के साथ भाग लेंगे।

डीएवीवी के वाईस चांसलर डॉ राकेश सिंघई ने कहा, “आज के छात्रों का अतुलनीय प्रदर्शन देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। टीसीएस इन्क्विज़िटिव जैसे मंच आज के स्कूली और कॉलेज छात्रों के लिए भी बहुत आवश्यक हैं, इसमें सहभागी होने वाले सभी को वास्तव में एक मौल्यवान शिक्षा अनुभव मिलता है। इस विजय को प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं का हार्दिक अभिनंदन, और फाइनल के लिए शुभकामनाएं।”

टीसीएस इन्क्विज़िटिव एक अभिनव शिक्षा पहल है, जो पिछले दो दशकों से युवा छात्रों को प्रेरित कर रही है। आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों में ज्ञान के प्रति जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता में सूचना और प्रौद्योगिकी, सायंस, खेल, इंजिनीयरिंग और कला को शामिल किया जाता है। अहमदाबाद, बंगलौर, भुबनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, कोची, कोलकाता, मुंबई, नागपुर और पुणे इन 12 शहरों में इसका आयोजन होगा, हर शहर इस यात्रा का एक अध्याय होगा। सेमी-फाइनल और उसके बाद ग्रैंड फाइनल के बाद यह प्रतियोगिता समाप्त होगी। सबसे आखिर में जीतने वाले स्कूल को टीसीएस इनक्विज़िटिव नेशनल चैम्पियन 2025 के ख़िताब से सम्मानित किया जाएगा।