राष्ट्रीय लोक अदालत में मिल रही छूट का लाभ लेने के लिए कर दाताओं में दिख रहा उत्साह, 20 से 25 करोड़ कर जमा होने का अनुमान

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 12, 2022

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं प्रभारी राजस्व निरंजन सिंह चौहान द्वारा लोक अदालत के अंतर्गत जोनल कार्यालय पर लगे कर जमा करने के शिविरों का अवलोकन किया गया। झोन 10 और झोन 11 के दौरे पर साथ मे पहुंचे महापौर पुष्यमित्र भार्गव करदाताओं से चर्चा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

विदित हो कि राष्ट्रीय लोक अदालत आज लगाई जा रही है। जिसके चलते नगर निगम द्वारा संपत्तिकर और जलकर के अधिभार पर 100 प्रतिशत तक कि छूट प्रदान की जाएगी। आज सुबह 8 बजे से लोक अदालतों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए नगर निगम के राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान (गुड्डू) ने दौरे शुरू किए। सबसे पहले प्रभारी चौहान राजमोहल्ला झोन पहुंचे, यहां एआरओ व स्टाफ से चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचे इसके निर्देश दिए।

राष्ट्रीय लोक अदालत में मिल रही छूट का लाभ लेने के लिए कर दाताओं में दिख रहा उत्साह, 20 से 25 करोड़ कर जमा होने का अनुमान

इसके बाद चौहान पल्लड़ नगर झोन 16 पहुंचे, यहां कर दाता सुबह से छूट का लाभ लेने के लिए आ चुके थे, जिनसे चौहन ने चर्चा की। इसके बाद चौहान झोन 1 किला मैदान पहुंचे, यहां भी सुबह से करदाता छूट का लाभ लेने के लिए पहुंचे थे। यहां एआरओ सहित समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।

 

Also Read: Indore : शहर के 3 स्थानो पर पथ विक्रेता ठेला गाडी पेन्टिग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, स्कूली बच्चों ने बनाई आकर्षक पेटिंग

इसके बाद चौहान झोन क्रमांक 3 पहुंचे, यहां भी करदाताओं को कोई परेशानी न हो इसके निर्देश दिए। राजेश प्रभारी श्री चौहान सुबह से अब तक कर चुके हैं 15 से अधिक झोनल कार्यालयों का दौरा किया गया।