राजवाड़ा पर लगा टैंकरों का मेला, शंकर लालवानी ने सांसद निधि से 12 टैंकर वितरित किए

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 17, 2023

सोमवार को राजवाड़ा पर पानी के कई टैंकर एक साथ नजर आए। सांसद शंकर लालवानी ने सांसद निधि से 12 टैंकर वितरित किए। गर्मी के मौसम में संभावित पानी की समस्या को देखते हुए यह टैंकर बहुत उपयोगी साबित होंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया की सांसद निधि से पहले भी आवश्यकतानुसार पानी के टैंकर दिए हैं। इस बार विभिन्न पंचायतों से टैंकर की मांग आ रही थी जिसके बाद 12 टैंकर दिए गए हैं। इन टैंकर की मदद से लोगों का जीवन सुगम होगा। सांसद लालवानी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मांगलिक कार्यों, धार्मिक कार्यों, गमी आदि के समय टैंकर की बहुत ज़रुरत होती है और इसकी लगातार मांग आ रही थी।

राजवाड़ा पर लगा टैंकरों का मेला, शंकर लालवानी ने सांसद निधि से 12 टैंकर वितरित किए

Also Read : मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानिए अब और कब तक जेल में रहेंगे पूर्व डिप्टी सीएम

यह पहली बार है जब राजवाड़ा से टैंकर का वितरण सार्वजनिक तौर पर किया गया है और इसे देखने के लिए राजवाड़ा पर कई लोग उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भी प्रसन्न नजर आए क्योंकि उन्हें पानी के नए टैंकर मिले हैं।