त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, Indore में स्टैंडिंग कमेटी का हुआ गठन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 1, 2021

इंदौर एक नवम्बर, 2021 त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिये राज्य निर्वाचन आयोजन के निर्देशानुसार इंदौर जिले (Indore) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तर पर स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है।

इस संबंध में जारी आदेशानुसार इस कमेटी में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र, अपर कलेक्टर निर्वाचन श्री अभय बेडेकर, अनुविभागीय अधिकारी डॉ. अम्बेडकर नगर महू श्री अक्षत जैन, अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री रवि कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री मुनीष सिंह सिकरवार, अनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री रविश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी श्री अंशुल खरे, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती विशाखा देशमुख, संयुक्त संचालक जनसंपर्क डॉ. आर.आर. पटेल, तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक, तहसीलदार देपालपुर श्री बजरंग बहादुर सिंह, तहसीलदार डॉ. अम्बेडकर नगर महू श्री धीरेन्द्र पाराशर, प्राचार्य एवं एनएलएमटी श्री आर.के. पाण्डेय तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जितेन्द्र सिंह चौहान सदस्य रहेंगे। इस समिति में उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुलचंद्र सिन्हा सदस्य सचिव बनाये गये हैं।