धरमपुरी में मौजूद श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव मंदिर बेंट का होगा जीर्णोद्धार

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 22, 2024

इन्दौर : संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में धार जिले के धरमपुरी में बिल्वामृतेश्वर महादेव मंदिर बेंट के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्य क्रियान्वयन की प्लानिंग को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक आयोजित हुई। बैठक में आईजी इन्दौर अनुराग, डीआईजी खरगोन रेंज अतुल सिंह, कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा, कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा, विधायक धरमपुरी क्षेत्र कालूसिंह ठाकुर, चतुर्भुज राम मंदिर पीठाधीश्वर मांडू नरसिंह दास जी महाराज, उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड महेन्द्र सिंह, एसडीएम एवं माफी अधिकारी विनोद राठौर सहित धरमपुरी क्षेत्र के गणमान्यजन तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने बिल्वामृतेश्वर महादेव मंदिर बेंट धरमपुरी में मंदिर परिसर जीर्णोद्धार, परिसर सौंदर्यीकरण निर्माण तथा गौशाला निर्माण आदि के प्लान पर विस्तृत चर्चा की। संभागायुक्त सिंह ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर के पौराणिक महत्व को संजोते हुए जीर्णोद्धार कार्य किया जाए। उन्होंने मंदिर परिसर के पीछे नदी से मिट्टी के कटाव को रोकने हेतु रिटर्निंग वाल का निर्माण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने टापू क्षेत्र के सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों को मंदिर परिसर जीर्णोद्धार के टेंडर तैयार करने के निर्देश दिए। लक्ष्मण झूला निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कलेक्टर खरगोन को रिटर्निंग वाल निर्माण गुणवत्ता का अवलोकन करने के निर्देश दिए। बैठक में आईजी अनुराग ने मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंधों, दर्शनार्थियों की भीड़ नियंत्रण आदि का आगामी 15 से 20 वर्ष के आधार पर प्लान तैयार करते हुए कार्य क्रियान्वयन करने की बात कही। उन्होंने उक्त क्षेत्र में भीड नियंत्रण हेतु पुलिस सहायता केंद्र, वॉच टावर आदि के प्रबंधों संबंधित सुझाव भी दिये। बैठक में विधायक धरमपुरी क्षेत्र कालूसिंह ठाकुर, कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा, कलेक्टर खरगोन कर्मवीर शर्मा सहित गणमान्यजन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में श्रृति पुरोहित ने मंदिर परिसर जीर्णोद्धार के प्रस्तावित कार्य की प्लानिंग का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर बिल्वामृतेश्वर महादेव भक्त मंडल बेंट धरमपुरी द्वारा संभागायुक्त को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।