इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा चलाया जा रहा ख़ास अभियान, टेंडर को लेकर लिया ये निर्णय

इंदौर (Indore News) : इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा एक विशेष अभियान के अंतर्गत सभी उपलब्ध आवासीय प्रकोष्ठ का टेंडर के माध्यम से व्ययन करने का निर्णय लिया है, इसके अंतर्गत योजना क्रमांक 140 के अंतर्गत आनंदवन फेस 2के 2,3 एवं4 बैडरूम के प्रकोष्ठ ,योजना क्रमांक 103 के अंतर्गत पलाश में उपलब्ध होने जा रहे 2 और 3 बैडरूम के प्रकोष्ठ योजना क्रमांक 155 में उपलब्ध 1,2 बैडरूम के आवासीय प्रकोष्ठ, हरसिंगार योजना क्रमांक 136 के अंतर्गत हरसिंगार मे उपलब्ध 2 एवं 3 बैडरूम के प्रकोष्ठ एवं यो क्र 134 के अंतर्गत *वसुंधरा में उपलब्ध1,2,3 बेडरूम के आवासीय प्रकोष्ठ शामिल है दीपावली की शुभ बेला में प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना घर हो यह कामना करते हुए इन प्रकोष्ठ का आवंटन किया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इन सम्पतियों हेतु कम आय वर्ग,मध्यम वर्ग एवं उच्च वर्गीय हितग्राहियो द्वारा , काफी लंबे समय से पूछताछ की जा रही थी, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि इन प्रकोष्ठ के व्ययन का कार्यक्रम इस तरह बनाया गया है कि दिवाली के आसपास व्यक्ति को अपना स्वयं का घर प्राप्त हो सकेगा। इसकी विस्तृत जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट एवं प्राधिकरण के मार्केटिंग सेल में भी उपलब्ध होगी।