इंदौर में एक ओर जहां बीआरटीएस (BRTS) को हटाने की दिशा में योजना बनाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर अन्य रूटों पर लोक परिवहन सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। एआईसीटीएसएल (AICTSL) की बोर्ड बैठक में बुधवार को यह तय किया गया कि शहर के कुछ रूटों पर एसी युक्त लग्ज़री बसें संचालित की जाएंगी। इन बसों का किराया अपेक्षाकृत अधिक हो सकता है, लेकिन यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ये बसें इलेक्ट्रिक होंगी।
इन एसी लग्ज़री बसों को इंदौर के प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़ने वाले रूटों पर संचालित किया जाएगा, ताकि शहर आने वाले पर्यटक इन सुविधाजनक बस सेवाओं का लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त, शहर के नए रूटों पर भी बसों की शुरुआत की जाएगी, वहीं अत्यधिक भीड़भाड़ वाले रूटों पर बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। यह निर्णय बुधवार को हुई एआईसीटीएसएल बोर्ड की बैठक में लिया गया।

हटेंगे पुराने स्टॉप, बनेंगे 40 नए बस स्टॉप
बीआरटीएस की बस लेन में स्थित 20 बस स्टॉपों को हटाया जाएगा। इनके स्थान पर सड़क के दोनों ओर कुल 40 नए बस स्टॉप बनाए जाएंगे। अब बीआरटीएस कॉरिडोर पर बसों का संचालन मिक्स लेन में किया जाएगा, और वे इन्हीं नए स्टॉप्स पर रुकेंगी।