शुजालपुर एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी हारे जिंदगी की जंग, गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

diksha
Published:
शुजालपुर एसडीओपी विजयशंकर द्विवेदी हारे जिंदगी की जंग, गंभीर बीमारी से थे पीड़ित

इंदौर। शुजालपुर एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. वो पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे और मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. वो बीमारी से नहीं उभर पाए और 2 महीने के इलाज के बाद उनका निधन हो गया. उनका शरीर मुंबई से इंदौर लाया जा रहा है.

Must Read- सांसद लालवानी ने CM शिवराज से की मुलाकात, इंदौर के विकास पर हुई बात

बता दें कि द्विवेदी इंदौर के प्रशासनिक अमले के साथ भी काम कर चुके हैं. वो इंदौर में टीआई पद पर थे और अपने इस सेवाकाल में उन्होंने शहर हित के लिए कई सारे काम किए. कोरोना के भीषण समय में जब सभी को अपने जानकी पड़ी थी, ऐसे समय में भी उन्होंने निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा की. कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लोगों को बचाने वाले एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी खुद एक गंभीर बीमारी से नहीं लड़ पाए और अपनी जिंदगी की जंग हार गए. द्विवेदी का पार्थिव देह मुंबई से इंदौर आने के बाद उनका अंतिम संस्कार यहीं किया जाएगा.