Indore News : शोभा ओझा का ट्विटर अकाउंट हैक

Author Picture
By RajPublished On: January 28, 2022

इंदौर(Indore News): कांग्रेस नेता शोभा ओझा(Shobha Ojha) का ट्विटर अकाउंट(Twitter Account) हैक करने का मामला सामने आया है। बता दें कि शोभा मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष है। बताया गया है कि जिसने अकाउंट को हैक किया है उसकी यह शर्त है कि यदि अकाउंट को फिर से एक्टिव करना है तो तीन सौ डॉलर देना होंगे। फिलहाल शोभा ओझा ने मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करा दी है और अब सेल के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए है।

Must Read : मास्क के कारण इमरती देवी ने खाई सिंधिया की डांट

60000 फॉलोअर हैं

साइबर सेल को की गई शिकायत में  ओझा ने लिखा है कि मैं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हूं और मेरा ट्विटर अकाउंट का यूजर नेम @shobha_oza है। शोभा ने लिखा है कि यह ट्विटर द्वारा ब्लूटिक प्रदत्त एक वेरीफाइड अकाउंट है जिसके लगभग 60000 फॉलोअर हैं। यह अकाउंट हैक हो गया है। शोभा ने यह भी लिखा है कि अब उससे अकाउंट द्वारा किए गए किसी भी ट्वीट के लिए मैं जिम्मेदार नहीं रहूंगी।  उन्होंने व्हाट्सएप में सेव की गयी छाया प्रति भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की है।

Must Read : और कोई नहीं, चन्नी ही होंगे कांग्रेस का सीएम चेहरा

हैकर की तलाश शुरू

बताया गया है कि शोभा द्वारा साइबर सेल को दिए गए आवेदन के बाद हैकर की तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी मिली है कि यह देखा जा रहा है कि कहीं हैकर विदेशी तो नहीं  है  या फिर कोई शोभा ओझा का परिचित तो नहीं। हालांकि सेल के अधिकारियों ने मामले की तह तक जांच करने की बात कही है। लेकिन फिलहाल शोभा अपने अकाउंट के हैक होने से परेशान जरूर है और उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि यह गंभीर मामला है और इस मामले को संज्ञान मे लेकर हैकर पर कठोर कार्रवाई करें।