No Car Day पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी लोक परिवहन वाहनों का किया उपयोग

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 22, 2023

पर्यावरण संरक्षण को लेकर इंदौर शहर में एक जागरूकता मुहिम के तहत आज आयोजित नो कार डे पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर  मकरंद देऊस्कर, साइकिल चलाकर ऑफिस पहुंचे और उन्होंने सभी को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने निजी वाहन/ कार आदि के बजाय लोक परिवहन वाहनों अथवा साइकिल आदि का उपयोग करने की अपील करते हुए सभी को पर्यावरण हितेषी बनने का संदेश दिया।

इस इस जागरूकता मुहिम में इंदौर पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या)  राजेश हिंगणकर साइकिल से, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर जगदीश डावर स्कूटर से, पुलिस उपायुक्त जोन-1  आदित्य मिश्रा ई रिक्शा से, पुलिस आयुक्त जोन-3  पंकज पाण्डे ई रिक्शा से, पुलिस उपायुक्त क्राइम निमिष अग्रवाल टू व्हीलर से, अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम  राजेश दंडोतिया ई रिक्शा से, अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1  आलोक शर्मा साइकिल से, अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 रामसनेही मिश्रा टू व्हीलर से कार्यालय आए।

वहीं अति. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय  सीमा अलावा, अति. पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रियंका डुडवे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर  मनीष पाठक सोनी तीनों ने मिलकर एक ही वाहन का उपयोग कर कार्यालय में आए। इसके साथ ही इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने भी ज्यादा से ज्यादा लोक परिवहन वाहन एवं साइकिल/टूव्हीलर आदि का ही उपयोग किया। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर और एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगणकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने के लिए संभागीय कार्यालय भी ई-रिक्शा पहुंचे।