Indore News : रेसीडेंसी एरिये के भू-सर्वेक्षण में नागरिकों से सहयोग की मांग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 16, 2024

Indore News : इंदौर के रेसीडेंसी एरिये की आबादी क्षेत्र का नक्शा एवं अधिकार अभिलेख तैयार किया जा रहा है। इसके लिए मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम के अंतर्गत जारी अधिसूचना अनुसार कार्यवाही की जा रही है।

आबादी क्षेत्र भू-सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। भू-सर्वेक्षण के दौरान नवीन अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा। जिसमें समस्त खातेदारों के नाम, उनके अंश, दायित्व तथा सुखाचार अधिकार अभिलिखित किए जाएंगे।

उन सभी व्यक्तियों से जो कि प्रभावित हो सकते हों, से यह अपेक्षा की गई है कि वे उक्त सर्वेक्षण संक्रियाओं के दौरान अपने क्षेत्र में उपस्थित रहें तथा अभिनियोजित कर्मचारियों को सहयोग करें तथा भूमि में उनके स्वत्व, सीमाओं, अंशों, दायित्वों और अधिकारों को उपलब्ध कराएं। यह समस्त सम्पत्ति धारकों के हित में होगा।