सांवेर जनपद पंचायत चुनाव Live: सांवेर जनपद पंचायत चुनाव Live: सांवेर जनपद पंचायत की 81 ग्राम पंचायतों में से 77 पंचायतों में पंच सरपंचों सदस्य पदों पर मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. 4 ग्राम पंचायतों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुके हैं जिसकी वजह से अब 77 पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. 2 दिन पहले हुई बारिश के बाद मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं की गई है. सांवेर में 11 बजे तक 28.57% मतदान देखा गया.
सांवेर जनपद पंचायत में 9 बजे तक 13% मतदान हो चुका है. यहां 305 मतदान केंद्रों पर 25000 से ज्यादा वोट डल चुके हैं. 14 हजार 216 पुरुषों और 873 महिलाओं ने वोट डाला है.
![सांवेर जनपद पंचायत चुनाव Live: निर्विरोध चुनी गई 4 महिला सरपंच, 77 पंचायतों पर हो रही वोटिंग](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-25-at-11.13.01-AM.jpeg)
Must Read- देपालपुर जनपद पंचायत चुनाव Live: शुरू हुआ 109 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान, 4 बजे की जाएगी काउंटिंग
![सांवेर जनपद पंचायत चुनाव Live: निर्विरोध चुनी गई 4 महिला सरपंच, 77 पंचायतों पर हो रही वोटिंग](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
यह चुनाव भले ही दलीय ना हो लेकिन यहां पर अधिकांश ग्राम पंचायतों में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला है. बाकी प्रत्याशी किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं है. यहां के कदवाली खुर्द में रीना, बसान्द्रा में टीना और पानोड में रचना भाजपा समर्थित उम्मीदवार है. बरौली की उम्मीदवार राजू सिंह, यह चारों निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसके चलते 77 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जा रहे हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…