देपालपुर जनपद पंचायत चुनाव Live: शुरू हुआ 109 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान, 4 बजे की जाएगी काउंटिंग

Share on:

देपालपुर जनपद पंचायत चुनाव Live: इंदौर जिले की देपालपुर जनपद पंचायत की 109 ग्राम पंचायतों के लिए 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि इस जनपद पंचायत में पहले ही 6 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए हैं. यह सभी भाजपा समर्थक पंचायतें हैं. इनमें से कुछ में पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान हो रहा है.

देपालपुर में 11 बजे तक 48058 मतदाताओं ने वोट डाल दिया है. इनमें 24879 पुरुषों और 23179 महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है.

Must Read- बाग़ी विधायकों को आज मिल सकता है नोटिस, Maharshtra विधानसभा ने स्वीकार की याचिका

देपालपुर में 277 मतदान केंद्रों पर 20718 मतदाता वोट डाल चुके हैं. इनमें 11,784 पुरुष और 8734 महिलाओं ने मतदान किया है.

यहां चुने गए निर्विरोध सरपंच

देपालपुर जनपद पंचायत की खरसोड़ा, सिंगावदा, कालासुरा, नान्द्रा, हसनाबाद और गुलावट ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन देखा गया. कालासुरा में रफीक खां, गुलावट में स्मृति बाई, नान्द्रा में संगीता सिंह, खरसोड़ा में चंदाबाई, सिंगावदा से जानकी और हसनाबाद से शोएब अली को सरपंच चुना गया है.