सैल्यूट स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों को

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 12, 2021

अबकी बार कोई ना छूटे, वैक्सीन आपके द्वार– इसी थीम पर स्वास्थ्य विभाग का अमला आज पहुँचा इंदौर जिले के आखरी गांव रसकुण्डिया चोरल तक। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस सैत्या अपनी टीम के साथ टीकाकरण में तेजी लाने के लिए पहुंचे महू विधानसभा क्षेत्र के मानपुर और अन्य आदिवासी गाँव तक।

100 प्रतिशत वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी अपनी टीम के साथ लोगों के घरों खेतों तक पहुंच रहे हैं।

Also Read – दूल्हा-दुल्हन को भारी पड़ी रोमांचक एंट्री, मेहमानों का फूट पड़ा गुस्सा

इंदौर के शहरी सीमा में लगभग वैक्सीन के दोनों दोस्त लग चुके हैं ग्रामीण इलाकों में कुछ प्रतिशत लोग बचे हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाया इसके लिए स्वास्थ विभाग विशेष मुहिम चला रहा है और लोग घरों तक जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है

जंगल पहाड़ और नदियों के बीच बसे छोटे-छोटे टप्पे जहां दो या तीन मकान बने है, वहां तक भी पहुंची टीकाकरण की टीम

इंदौर में पहला डोज़ शत प्रतिशत पूरा हो चुका है तो वही वैक्सीन का दूसरा डोज 90% के ऊपर भी हो चुका है।