Indore News : ख्यात वॉयलिन वादक दीपक पंडित को पंडित उल्हास बापट अवार्ड से करेंगे सम्मानित

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 12, 2022

इंदौर(Indore News): संतूर वादक मंगेश जगताप द्वारा अपने गुरु पंडित उल्हास बापट की याद में हर साल दिया जाने वाला प्रतिष्ठित अवार्ड इस वर्ष देश के ख्यात वायलिनिस्ट दीपक पंडित (मुंबई) को दिया जा रहा हैं इस खूबसूरत शाम को दीपक पंडित वायलिन और कुछ चुनिंदा ग़ज़लों की प्रस्तुति से और भी यादगार बनाएंगे, सभा का प्रारंभ मंगेश जगताप के संतूर वादन से होगा उनका साथ इंद्रेश बंसीवाल और दीपक  का साथ प्रशांत सोनगरा( मुंबई) देंगे ।संचालन विनीत शुक्ला करेंगे ।

Also Read : आज है माघ शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

आयोजक अभिषेक गावड़े ने बताया कार्यक्रम रविवार 13 फरवरी शाम 7.30 बजे जाल सभागृह में होगा । सर्वश्री चंदू शिंदे,रवि तिवारी,नीरज याग्निक,सुनील जोशी,अवदेश दवे व जितेंद्र भंडिया ख़ास मेहमान बतौर शिरकत करेंगे।कार्यक्रम आमंत्रितों के लिये है