नवलखा चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में शुरू हुआ बाधक हटना

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 12, 2021

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के चौराहों के यातायात को व्यवस्थित करने के उद्देश्य नवलखा चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधक हटाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में प्रभारी यातायात पी सी जैन ने बताया कि आज नव लक्खा चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधक हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके तहत नौलक्खा चौराहे पर लेफ्ट टर्न में एमपीईबी के कार्यालय की बाउंड्री वाल बाधक होने पर आज निगम द्वारा एमपीईबी की सहमति से दीवार का निर्माण किया जा रहा है इसके पश्चात बाधक बाउंड्री वॉल को हटाने का कार्य किया जाएगा।जिससे लेफ्ट टर्न चौड़ीकरन हो सकेगा इस के साथ ही निगम द्वारा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधक को हटाने की भी कार्यवाही प्रारंभ की गई।

नवलखा चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में शुरू हुआ बाधक हटनानवलखा चौराहा लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में शुरू हुआ बाधक हटना