इंदौर में ‘गर्मी’ से राहत! नौतपा खत्म होते ही झमा-झम बारिश से भीगी सड़के

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 3, 2024

Indore Weather : इन दिनों प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. नौतपा के चलते हो रही भीषण गर्मी से इंदौरवासियों को राहत मिली है. बता दे कि नौतपा खत्म होते ही इंदौर में झमा-झम बारिश से सड़कें लंबे समय के बाद भीगी हुई नजर आई. इतना ही नहीं शहर में बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर तेज हवा-आंधी भी चली.

बारिश से मिली शहर को ‘ठंडक’

शहर को लंबे समय के बाद तेज बारिश से ठंडक मिली है. मौसम का मिजाज अभी भी बदला हुआ नजर आ रहा है. आसार है कि रात के समय भी इंदौर में आज कई जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती है.

नौतपा खत्म होते ही झमा-झम बारिश से भीगी सड़के

गौरतलब है कि रविवार यानी कल ‘नौतपा’ का आखिरी दिन था. जैसे ही नौतपा खत्म हुआ बारिश ने आज इंदौर में दस्तक देते हुए गर्मी से छुटकारा दिला दिया है. बता दे कि शहर में बायपास से लेकर द्वारकापुरी तक तेज बारिश ने सडकों को भीगा दिया है. राहगीरों को ठंडक मिलते ही उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे है.