रतलाम : वेस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 17, 2023
ratlam Madhyapradesh

Madhyapradesh: रतलाम (Ratlam) में आज वेस्टर्न रेलवे के जनरल मैनेजर वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई जिसमें निम्नलिखित बातों पर चर्चा हुई


  1. इंदौर दाहोद टनल के काम में तेजी लाई जाए
  2. इंदौर पीथमपुर का काम जल्दी पूरा किया जाए
  3. इंदौर देवास उज्जैन डबलिंग के कार्य में तेजी लाई जाए
  4. महू सनावद गेज कन्वर्जन के कार्य को शीघ्र चालू किया जाए
  5. हमें यह मांग रखी कि हर कार्य का बार चार्ट बनाया जाए, काम में देरी क्यों ही उसकी जानकारी दी जाए
  6. आने वाले समय में अधिकारियों को इंदौर दौरा करने के लिए कहा गया है
  7. इंदौर रेलवे स्टेशन में कुछ सुझाव दिए गए हैं इन सुझाव के बाद टेंडर होंगे
  8. इंदौर रेलवे स्टेशन पर पासिंग लाइन डालना चाहिए जिससे कि माल माल गाड़िया सीधे निकल जाए
  9. पार्क रोड रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुविधा दी जाए एस्ट्रा प्लेटफार्म फुट ओरब्रिज
  10. लक्ष्मी रेलवे स्टेशन नई डिजाइन तैयार करना

Also Read: बाबा महाकाल की तर्ज पर खजराना गणेश मंदिर में विराजमान शिवजी की होगी विशेष पूजा, पहली बार बांधेंगे सेहरा

इंदौर से नई ट्रेनें मांगी गई

  • इंदौर गोरखपुर
  • इंदौर जयपुर तथा दिल्ली के फेरे बढ़ाए
  • इंदौर सूरत वेरावल
  • पुणे पटना दिल्ली मुंबई समर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए काम किया जाए
  • एरिया मैनेजर की पोस्ट भरी जाए
  • गौतमपुरा पर ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए

Also Read: IPL के 16वें सीज़न के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच