बाबा महाकाल की तर्ज पर खजराना गणेश मंदिर में विराजमान शिवजी की होगी विशेष पूजा, पहली बार बांधेंगे सेहरा

Deepak Meena
Published on:

Indore News: 18 फरवरी यानी की कल देश के सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव की आराधना की जाएगी सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगा हुआ दिखाई देगा। महाशिवरात्रि के दिन सभी भगवान शिव की आराधना में लीन होते हुए नजर आते हैं, सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है ज्यादातर लोग शिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं। भगवान शिव की पूजा करते हैं घर में भी भगवान शिव को पूजा जाता है।

इतना ही नहीं महाशिवरात्रि के दिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। लेकिन पहली बार इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में विराजमान महाकाल को भी सेहरा अर्पित किया जाएगा। बता दें कि महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल को दूल्हा बनाया जाता है और शहर अर्पित किया जाता है।

Also Read: बालाजी महाराज के परम भक्त है Yuzvendra Chahal, हर साल इस मंदिर में लगाते हैं अपनी हाजिरी

बता दें कि बाबा महाकाल की तर्ज पर गणेश मंदिर के ठीक पीछे विराजमान महाकाल मंदिर में मौजूद शिवलिंग को भी चेहरा बनाया जाएगा। हाल ही में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर भी बैठक में जिसमें कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी , पुजारी अशोक भट्ट, प्रबंधक घनश्याम शुक्ला आदि मौजूद थे, जिसमे इसका निर्णय लिया गया है। इस बार केवड़ा छोड़ फूलों से सेहरा तैयार किया जा रहा है। खजराना गणेश मंदिर परिसर में मौजूद शिव मंदिर में सेहरा बांधने की शुरुआत इस महाशिवरात्रि से की जा रही है।

वहीं महाशिवरात्रि पर खजराना मंदिर परिसर के शिव मंदिर में शिव महारूद्राभिषेक और आरती होगी। महाकाल को 51 क्विंटल साबुदाना खिचडी तथा 51 लीटर खीर का प्रसाद चढाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में भी बड़ी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में इस बार मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं के बीच में भी उत्साह देखने को मिलने वाला है।