विधायक की रामभक्ति: 600 रामभक्तों सहित खुद जा रहे अयोध्या

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 17, 2021

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में कल शनिवार को नागरिकों का पहला जत्था भगवान श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या के दर्शन करने के लिए रवाना होगा। इस जत्थे को शोभायात्रा पूर्वक इस तीर्थ यात्रा पर रवाना किया जाएगा। विधायक संजय शुक्ला का पूरा समूह इन यात्रियों को विदाई देने के लिए पहुंचेगा।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड से नागरिकों के समूह को भगवान श्री राम के जन्म स्थल अयोध्या की यात्रा कराने का ऐलान किया गया है। इस ऐलान के परिपेक्ष में पहला समूह कल शनिवार को रवाना हो रहा है। यह समूह वार्ड क्रमांक 9 के नागरिकों का है । इस वार्ड के पूर्व पार्षद अनिता सर्वेश तिवारी के द्वारा अपने वार्ड के नागरिकों को इस यात्रा पर पहुंचाया जा रहा है। इस यात्रा के लिए नागरिकों को दोपहर 11:00 बजे जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर महेश गार्ड लाइन पर बुलवाया गया है। विधायक शुक्ला ने बताया कि इस मंदिर पर सभी नागरिकों के द्वारा भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा । उसके बाद में इन तीर्थ यात्रियों को जय श्री राम के उद्घोष के साथ शोभा यात्रा के रूप में रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा । वहां से यह सभी यात्री दोपहर 1:40 पर रेल से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

MUST READ: विकास कार्यों का लोकार्पण करने, देश के ‘राजा’ आएंगे, महाकाल की नगरी में ?

विधायक शुक्ला के द्वारा इस यात्रा में जा रहे सभी 600 यात्रियों के लिए आने-जाने ठहरने, खाने-पीने ,घूमने फिरने की पूरी व्यवस्था की गई है। यात्रियों का यह समूह भगवान श्री राम के दर्शन करने के उपरांत 21 दिसंबर को वापस इंदौर आएगा ।