मंदाकनी घाट में लगाये रेलिंग, नियमित हो सफाई : उषा ठाकुर

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर ने शनिवार को चित्रकूट मे मंदाकिनी घाट, रामपथवन गमन मार्ग और ईको टूरिज्म की समीक्षा बैठक लेने के बाद प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंदाकनी घाट के निरीक्षण के दौरान नदी मे सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने व घाटों की नियमित सफाई के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, कलेक्टर, अन्य अधिकारियों के साथ पर्यटन, संस्कृति मंत्री ने स्थलों का भ्रमण करते हुए स्थलों के विकास और सौंदर्यीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मंत्री सुश्री ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के घाटों मे होने वाली गंगा शयन आरती की तर्ज पर मध्यप्रदेश के हिस्से के मंदाकिनी घाट पर भी नियमित और व्यवस्थित गंगा शयन आरती की व्यवस्था करने को कहा।