इंदौर के जैन मंदिरों में पाठशालाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 13, 2024

Indore News : यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा इंदौर शहर के मंदिरों में संचालित धार्मिक पाठशालाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा व अजय जैन मिंटा ने बताया कि प्रकाश छाबड़ा के द्वारा प्रकाशित लेवल 1 से 5 , छहढाला एवं सामान्य ज्ञान की।

यह प्रतियोगिता बुधवार को शांतिनाथ दिग. जैन मंदिर गोयल नगर में आयोजित की गई, जिसमें 6 पाठशालाओं गोयल नगर मंदिर, तिलकनगर, उदय नगर एवं सुखशांति नगर, मिलन हाईट्स, ग्रेटर ब्रजेश्वरी, एवं वैभव नगर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रथम स्थान गोयल नगर मंदिर को प्राप्त हुआ जिसमें आरवी जैन, आरुष जैन तथा अष्टक गंगवाल थे तथा द्वितीय स्थान तिलक नगर को प्राप्त हुआ जिसमें कृतिका अजमेरा, सारवी जैन तथा सक्षम सेठी भाग ले रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिलीप पाटनी गोयल नगर ने की एवं मुख्य अतिथि श्री राजीव जैन पार्षद, पवन गोधा भुतपूर्व हाईकोर्ट न्यायाधीश थे| सभी मंदिरों के सदस्यों की भारी मात्रा में उपस्थिति रही एवं सभी ने ऐसे आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की| पुरस्कार वितरण श्री महावीर जैन, पी सी जैन ने किया।

इस अवसर पर प. रतनलाल शास्त्री, पुष्पा कासलीवाल , हंसमुख गांधी, हेमा लुहाड़िया, जयश्री टोंग्या, कमल काला, मुकेश जैन ,दिलीप पाटनी, महावीर जैन, पवन गोधा, नेमीचन्द जैन, पी.सी. जैन, कैलाश लुहाड़िया, इन्दर सेठी, सोहनलाल सरावगी, कौशल्या पतंग्या, मिंटा जैन , अमन जैन, रोहित जैन, अर्चेस पाटोदी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।