Pravasi Bhartiya Sammelan : सात डोम में होंगे आयोजन, मनी एक्सचेंज के लिए होगा फॉरेक्स काउंटर

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 4, 2023

आबिद कामदार, इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को अब ज्यादा दिन नहीं बचे है, इसको प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी और जोर शोर से तैयारी में लगा है, आयोजन को बेहतर और सुचारू संचालन के लिए सात डोम तैयार किए जाने है, जिसमें एग्जीबिशन हॉल, ग्लिंप्स ऑफ एमपी पेवेलियन, बायर एंड सेलर, रजिस्ट्रेशन रूम, डिजिटल रूम, कंट्रोल रूम, एडमिनिस्ट्रेशन रूम शामिल हैं।

यह डोम रहेंगे खास

ग्लिम्प्स ऑफ एमपी पेवेलियन के नाम से बनाए जा रहे इस डोम में देश, प्रदेश और शहर के गौरव और उपलब्धियों को दिखाया जाएगा।

ओंकारेश्वर और सोमनाथ मंदिर की कलाकृतियां बनाई जाएगी

संस्कृति और धार्मिक कल्चर से रूबरू करवाने के मकसद से डोम में ओंकारेश्वर मंदिर और सोमनाथ मंदिर की कलाकृति का निर्माण किया जा रहा है, लकड़ी की मदद से बनाए जा रहे यह मंदिर 25 फीट लंबे और फिट 25 चौडे होंगे। यह मंदिर बडे होने के साथ साथ बनने के बाद काफी आकर्षक नजर आयेंगे। इसी के साथ नगर निगम अपनी स्वच्छता अभियान और अन्य उपलब्धियों के साथ नवाचार की प्रदर्शनी लगाएगा।

Pravasi Bhartiya Sammelan : सात डोम में होंगे आयोजन, मनी एक्सचेंज के लिए होगा फॉरेक्स काउंटर

बायर और सेलर डोम में होंगे दो तरह के इवेंट

अयोजन में बायर और सेलर डोम तैयार किया जा रहा है, जिसमें वेंडर डेवलप प्रोग्राम के तहत 8, 9 और 10 तारिख तक कंपनी अपने वेंडर डेवलप करेगी। जिसमें स्लोटिंग कंपनी और वेंडर आपस में डील करेंगे। वहीं 11 और 12 तारिख को विदेश के प्रतिनिधि मंडल बायर सेलर मीट करेंगे। जिसमें लोकल आइडेंटीफाइड वेंडर शामिल होंगे।

मनी एक्सचेंज के लिए फॉरेक्स काउंटर होगा

रजिस्ट्रेशन रूम में मनी एक्सचेंज के लिए फॉरेक्स काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जो कि डील के तहत करेंसी चेंज करने में मदद करेगा। वहीं रजिस्ट्रेशन रूम में एक स्क्रीन लगाई जाएगी, साथ ही हेल्प डेस्क काउंटर होगा जहां से बेज प्राप्त किए जा सकेंगे।

कंट्रोल रूम में हर विभाग के आधिकारी होंगे मौजूद

हर तरह की इमरजेंसी से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है, इसी को लेकर 2 कंट्रोल रूम तैयार किए जा रहे है, एक कंट्रोल रूम पुलिस विभाग का तो वहीं दूसरे कंट्रोल रूम (डोम) में मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर, नगर निगम और अन्य विभाग के अधिकारी होंगे।

Pravasi Bhartiya Sammelan : सात डोम में होंगे आयोजन, मनी एक्सचेंज के लिए होगा फॉरेक्स काउंटर

एडमिनिस्ट्रेशन डोम में होंगे आला अधिकारी

सम्मेलन में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई अन्य वीआईपी शामिल होगें, आयोजन को बेहतर रूप देने और और सुचारू रूप से संचालन के लिए कई आला अधिकारियों को काम सौंपा गया है।

एग्जीबिशन हॉल में लगेंगे लगभग 120 स्टॉल

प्रस्तावित डोम में एक एग्जीबिशन हॉल भी तैयार किया गया है, लगभग 120 स्टॉल होंगे, यह स्टॉल देश और प्रदेश की बड़ी कंपनियों के होंगे जैसे, आयशर, महिमा, स्वराज, टाटा, जमना ऑटो, जॉन डियर, वोल्वो, फोर्स, भारत पेट्रोलियम, एलएनटी, एमपीआईडीसी और अन्य कंपनियां होंगी। यह कंपनीज अपनी टेक्नोलॉजी और नवाचार को दिखाएगी।

Also Read : जनजीवन की व्यस्तता और बेहतर लाइफ स्टाइल को दिखाते इंदौर में बने स्टेच्यू

डिजिटल एग्जीबिशन में प्रदेश की तस्वीर होगी डिजिटल रूप में

आयोजन में डिजिटल एग्जीबिशन लगाई जा रही है, जिसमें प्रदेश के गौरव,संस्कृति, इतिहास और टेक्नोलॉजी से संबधित फोटो और चीजों को प्रदर्शित किया जाएगा। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के फोटो और अन्य देश के महान लोगों के पोट्रेट लगाए जायेंगे।