हबीब तनवीर पर केंद्रित कार्यक्रम का पोस्टर इप्टा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 6, 2024

इंदौर – भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा), मध्य प्रदेश की इंदौर इकाई द्वारा 10 जून 2024 को हबीब तनवीर पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सन 2023 हबीब तनवीर का शताब्दी वर्ष था। उन्होंने आधुनिक भारतीय रंगमंच में छत्तीसगढ़ी लोककथाओं, लोकगीतों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के विख्यात नाटककार बर्टोल्ट ब्रेख्त के अलगाव के सिद्धांत को मिलाकर एक नई नाट्यशैली विकसित की। हबीब तनवीर के नाटक दुनिया भर में सराहे जाते हैं। उन्होंने भारतीय रंगमंच को एक नयी पहचान दी। उन्होंने मेहनतकशों के बीच से ही अपने नाटकों के अभिनेता तलाशे। वे इप्टा से आजीवन जुड़े रहे।
इस आयोजन में भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश (लखनऊ), राष्ट्रीय महासचिव तनवीर अख्तर (पटना), रंगमंच, टेलीविजन एवं फिल्मों की जानी-मानी कलाकार फ़्लोरा बोस (बेंगलुरु) की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण है। हबीब तनवीर एवं नया थियेटर से लम्बे समय तक जुड़ी रहीं छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका पूनम तिवारी और उनके साथी हबीब साहब के नाटकों में गाये गीतों की प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन देश के प्रख्यात निर्देशक प्रसन्ना द्वारा ली जा रहीं दो कार्यशालाओं के समापन पर शाम 6 से 8 बजे तक अभिनव कला समाज सभागृह में होगा। स्टेट प्रेस क्लब के सहयोग से हो रहे इस आयोजन का पोस्टर आज अभिनव कला समाज में जारी किया गया। पोस्टर जारी करने वालों में जिसमें प्रवीण खारीवाल, जया मेहता, प्रमोद बागड़ी, विनीत तिवारी, सारिका श्रीवास्तव, आलोक बाजपेयी, गुलरेज खान, रविशंकर, सन्नी मैथ्यू, विजय कुशवाहा, आकांक्षा सिंह इत्यादि साथियों की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण रही।