पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल छीनकर भागने वाले दो आरोपी, मोटरसाइकिल और मोबाइल किया बरामद

Pinal Patidar
Published:

इंदौर – शहर में चोरी, नकबजनी लूट, स्नैचिंग, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर उनके विरुद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन–4 इन्दौर आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में अति.पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बी पी एस परिहार द्वारा क्षेत्र में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु विशेष कार्य योजना के तहत कार्रवाई हेतु क्षेत्र के थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा महिला से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को पकड़ा गया है।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर दिनांक 01.11.2022 को फरियादिया कल्पना सिंह ने रिपोर्ट किया था कि थाना क्षेत्र स्थित सुदामा नगर सेक्टर डी इन्दौर पर रात्री 08.30 बजे के आसपास अज्ञात मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात बदमाश मेरा एक मोबाइल रियल मी कंपनी का छीनकर भाग गये है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना अन्नपूर्णा मे अपराध धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

Also Read – महिलाओं की सोने की चेन छीनकर भागे 2 नाबालिग को इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा द्वारा अपराधियों की पतारसी हेतु कार्ययोजना तैयार की जाकर टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु घटना स्थल के आसपास, उषा नगर, अन्नपूर्णा रोड , राजेंद्र नगर ,व्दारकापुरी , चन्दन नगर क्षेत्रो के करीवन 50-60 सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी गयी।

इसी दौरान दिनांक 04.11.2020 मुखवीर सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जा कर अहिल्या नगर चौपाटी के पास दो व्यक्तियों को होडा शाइन मोटरसाइकिल नंबर MP09XL8279 के साथ पकडा। जिन्होंने पूछताछ पर उक्त घटना करना स्वीकार किया। जानकारी एवं प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल तथा लूट मे प्रयुक्त मोटर सायकल MP09-XL-8279 को जप्त किया गया । प्रकरण में पूछताछ एवं विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गोपाल परमार व उनकी टीम के सउनि सुभाष सकवाल , कार्यवाहक प्रआर 3080 विरेन्द्र तोमर, आर 1066 जितेन्द्र , आर 3883 धर्मेन्द्र ,आर. 1956 आशीष शुक्ला की अहम भूमिका रही।