प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासो का उद्योगपतियों को कराया अवलोकन

Piru lal kumbhkaar
Published:

इंदौर। अपर आयुक्त भव्या मित्तल ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित ऐसी आवासीय ईकाईयों का अधिक से अधिक नागरिको द्वारा लाभ प्राप्त हो इस हेतु आज सिलीकॉन सिटी राउ स्थित पलाश परिसर में कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल एवं शहर के आमंत्रित उद्योगपतियों के समक्ष निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी व बनाये गये विभिन्न आवासों का प्रेजेटेंशन प्रस्तुत किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासो का उद्योगपतियों को कराया अवलोकन

must read: विकास कार्यों का लोकार्पण करने, देश के ‘राजा’ आएंगे, महाकाल की नगरी में ?

इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति जिनमें संजय पाटनी, राजेंद्र सुराणा, सिद्धय्या पाटनी, दिलीप सिंह जैन, विमल गोडसे, हिमांशु गांधी, सुनील डांगी, सुनील नाहटा, जीतो ग्रुप, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड, सुखमणि पेट्रो फिलिंग स्टेशन, यूनिवर्सल ट्रांसफार्मर, एल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड, कैंपस होली पोस्ट प्राइवेट लिमिटेड, वर्ली लिमिटेड, सिपला कंपनी, हरीश इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, आर्यभट्ट यांत्रिकी, पिरामल फार्मा सॉल्यूशंस, आईटीआई इंडस्ट्रियल लिमिटेड, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड, इटालियन प्राइवेट लिमिटेड, राजश्री प्लास्टिक, पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन, सिंधी समाज, फोर्स मोटर, आईसर मोटर, गुरु मोटर्स, ऑटो पैकिंग एवं अन्य उद्योग के उद्योगपति उपस्थित थे, जिनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पलाश परिसर का बस के माध्यम से अवलोकन भी किया गया एवं बनाए गए 1 बीएचके एवं 2 बीएचके का अवलोकन भी किया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासो का उद्योगपतियों को कराया अवलोकनइस अवसर पर सिंह एवं आयुक्त पाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पलाश परिसर में निर्मित आवाज इकाइयों को जीतो ग्रुप, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती शकुन जैन, श्रीमती प्रतिभा जैन राजेश जैन, गीतांजलि जैन, कल्पना जैन को आवास अलॉटमेंट लेटर भी दिए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासो का उद्योगपतियों को कराया अवलोकनइस अवसर पर कंसलटेंट हितेंद्र मेहता द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्माणाधीन एवं निर्मित आवास के संबंध में उद्योगपतियों को विस्तार से जानकारी देते हुए आवास इकाइयों के लागत गुणवत्ता एवं कंट्रक्शन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पीतमपुर एवं शहर के उद्योगपतियों से उनके फैक्ट्री, कारखाना व व्यवसायिक संस्थानो में कार्यरत मजदूरो व कर्मचारियो के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाये गये उच्च क्वालिटी व बाजार से कम किमत में आवास उपलब्ध है, उन्हे बुकिंग कराने हेतु प्रोत्साहित करने पर सहमति भी प्रदान की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासो का उद्योगपतियों को कराया अवलोकनआयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानो पर बेहतर गुणवत्ता व कम लागत के आवास ईकाईयों का निर्माण किया गया है, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवास ईकाईयों पर योजना अनुसार सब्सीडी भी दी जाती है।