Indore : इंदौर के जाने-माने चित्रकार सैय्यद हैदर रजा की स्मृति में 3 दिवसीय चित्रकारी का आयोजन

Indore : इंदौर जाने-माने चित्रकार सैय्यद हैदर रजा (Syed Haider Raza) की स्मृति में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 25 मार्च से 27 मार्च तक किया जा रहा है। प्रीतमलालदुआ आर्ट गैलेरी रीगल चौराहा पर रजा स्मृति यह चित्र प्रदर्शनी दोपहर 12 से शाम 8 बजे तक आयोजित रहेगी। सृष्टि कलाकुंज द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है।

Read More : Breaking News : चीन के गुआंग्शी में बड़ा प्लेन हादसा, Boeing 737 हुआ क्रैश

इसकी संस्थापक वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस चित्र प्रदर्शनी में 29 कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्रों यानी पेंटिंग की प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसमें अपर्णा अनिल, अनुराग जडिया, अनूप श्रीवास्तव, अनुपम सिंह, बसंत भार्गव, बृजमोहन आर्य, गौरव कुलश्रेष्ठ, हुमा खान, मधुश्री मुछाल, मनीष चंदेरिया, डॉ. नीना खरे, प्रदीप अहीरवार, प्रवीण खरे, श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव, मानुश्री भार्गव, डॉ. विम्मी मनोज सहित अन्य चित्रकारों की प्रदर्शनी रहेगी।