नगर निगम में आर्थिक अनियमितता को अंजाम देने वाले दोषी अधिकारीयो को किया सस्पेंड, कठोर रूप से जाँच करने का किया आग्रह

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 30, 2024

महापौर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को त्वरित कार्रवाही करने के लिए किया धन्यवाद


महापौर ने उच्च स्तरीय समिति द्वारा जाँच को कठोर रूप से करने का भी किया है आग्रह

इंदौर । सोमवार को इंदौर अल्पप्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजवर्गीय से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चर्चा कर नगर पालिक निगम में आर्थिक अनियमितता करने वाले दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने के लिए कहा था ।साथ ही उच्च स्तरीय जाँच को कठोर रूप से कर घोटाले में सम्मिलित हर व्यक्ति पर कार्रवाही करने का आग्रह भी किया था मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर के आग्रह को स्वीकार कर इस घोटाले की उच्च स्तरीय समिति के द्वारा उचित निष्पक्ष जाँच कर कठोर कार्रवाही के लिए आश्वस्त किया वहीं इसी क्रम में प्रथम दृष्टिया मंगलवार को अनियमितता को अंजाम देने वाले निगम के अभय राठौर और उदय भदोरिया चेतन भदौरिया को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है इस कार्रवाही पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का धन्यवाद ज्ञापित किया है । ज्ञात हो कि महापौर ने मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री को पत्र लिख कर उच्च स्तरीय जाँच के लिए आग्रह किया है।