मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए अधिकारी-कर्मचारी 6 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 9, 2021

इंदौर (Indore News): मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2020-21 ( 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 ) के लिए प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

उप सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, डी.के. नागेन्द्र द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 06 सितम्बर 2021 है। इस संबंध में विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट wwww.gad.mp.gov.in/samman.htm से डाउनलोड किया जा सकता है।