कुख्यात अपराधी शाहिद नाईट्रा रासुका में निरुद्ध

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने थाना आजाद नगर के कुख्यात गुण्डा शाहीद उर्फ नाईट्रा पिता अब्दुल सत्तार, उम्र 20 साल, निवासी फिरदौस नगर गली नंबर 4 आजाद नगर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत् गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि कुख्यात गुण्डा शाहीद उर्फ नाईट्रा वर्ष 2014 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर मारपीट करना, रास्ता रोककर गाली गलौज करना, जान से मारने की धमकी देना, साथियों के साथ एकमत होकर बलवा करना, हत्या का प्रयास करना, तोडफोड़ करना जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है।

Also Read – इंदौर के प्रो. डॉ. अवधेश कुमार सिंह होंगे आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के पहले कुलपति

कुख्यात अपराधी शाहिद नाईट्रा रासुका में निरुद्ध

नाईट्रा द्वारा लोक व्यवस्था को बाधित करने की आशंकाओ के मद्देनजर पुलिस उप आयुक्त जोन-1 द्वारा मय आपराधिक रेकार्ड के प्रतिवेदन जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को प्रस्तुत किया गया। जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा पूर्ण विचारोपरान्त कुख्यात गुण्डा शाहीद उर्फ नाईट्रा पिता अब्दुल सत्तार को रासुका के तहत् गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए है।