लापरवाही : ड्यूटी पर नहीं मिले सफाईकर्मी, 4 की सेवाओं पर ब्रेक

Pinal Patidar
Updated:

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए, लगातार शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आयुक्त पाल द्वारा प्रातः 9 बजे झोन 3 वार्ड 57 में सफाई व्यवस्था व विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, पर्यावरण विशेष भालू मोंढे, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा व अन्य उपस्थित थे

लापरवाही : ड्यूटी पर नहीं मिले सफाईकर्मी, 4 की सेवाओं पर ब्रेक

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे झोन 3 वार्ड 57 के अंतर्गत कान्ह नदी किनारे लोखण्डे ब्रिज से वीआयपी रोड स्थित ठाकरे प्रतिमा स्थल तक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा नदी किनारे के खुले क्षेत्र को समतल करने के साथ ही उक्त क्षेत्र में सघन पौधारोपण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा कान्ह नदी किनारे खुली भूमि पर पौधारोपण, लेण्ड स्पेकिंग व सौन्दर्यीकरण कार्य कराने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।

Also Read – उपयोग में लाए जा रहे धार्मिक स्थल से निकलने वाले फूल-पत्ती, हो रहा कम्पोस्ट खाद का निर्माण

लापरवाही : ड्यूटी पर नहीं मिले सफाईकर्मी, 4 की सेवाओं पर ब्रेक

सफाई कार्य में लापरवाही करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही
इसके पश्चात आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोन 3 वार्ड 57 के नारायण बाग, पंतवेध कालोनी, तिलक पथ, रामबाग, डीआरपी लाईन, भंण्डारी ब्रिज के पास, अग्निबाण प्रेस रोड, जेलरोड, शांतिपथ, मल्हाराश्रम, मार्तण्ड चैक व अन्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 57 में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही पाये जाने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए, क्षेत्रीय दरोगा अमर कल्याणे को वेतन रोकने के निर्देश दिये गये तथा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी चाहने पर ज्ञात हुआ कि कर्मचारी बिना सूचना के कार्यस्थल से अनुपस्थित रहते है।

लापरवाही : ड्यूटी पर नहीं मिले सफाईकर्मी, 4 की सेवाओं पर ब्रेक

कार्य में लापरवाही भी करते हुए, इस पर आयुक्त द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही करने व बिना सक्षम स्वीकृति के कार्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर वार्ड 57 के सफाई कर्मचारी माया पति धमेन्द्र, संगीता पति राजेश, सुनिता पति घनश्याम, ज्योति पति प्रेमचंद की सेवा समाप्त करने अपर आयुक्त सोनी को निर्देश दिये गये।