MP

नगर निगम के कर्मचारियों ने निकाले शिव महापुराण के पोस्टर, जनता में दिखा जमकर आक्रोश

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 23, 2022

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आष्टा के प्रसिद्ध संत प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से श्री शिव महापुराण कथा आयोजित की जा रही है। इसी के चलते कल यानि बुधवार को नगर आगमन हो रहा है। इस खास मौके पर विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। जो बनेश्वर कुंड से लेकर आयोजन स्थल तक रहेगी। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जनता में जमकर आक्रोश नजर आ रहा है। दरअसल, नगर निगम पालिक के कर्मचारी द्वारा अचानक पोस्टर निकाल कर माहौल को गर्म कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बता दें शिव महापुराण कथा के भोले नाथ के फोटो लगे होडिंग नगर निगम फाड़ फाड़ कर निकाल रही हैं। जिसे लेकर जनता में जमकर गुस्साई हुई है और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रही है। बता दें विधायक शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन की सारी तैयारी पूरी हो गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले दलाल बाग में पंडित मिश्रा जी के श्री मुख से श्री शिव पुराण कथा का आयोजन 24 से 30 नवंबर 2022 तक किया गया है।

नगर निगम के कर्मचारियों ने निकाले शिव महापुराण के पोस्टर, जनता में दिखा जमकर आक्रोश

शुक्ला ने कहा कि नगर निगम के माध्यम से इस भव्य कथा को असफल करने की कोशिश की जा रही है । ऐसी कोशिश कभी परवान नहीं चढ़ सकती है । पूरे मध्यप्रदेश की जनता प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव पुराण की कथा सुनकर आनंद का अनुभव करती है । ऐसे में जनता के आनंद को सलमे में बदलने के नगर निगम के प्रयास परवान नहीं चढ़ेंगे लेकिन इन प्रयासों का जवाब जनता के द्वारा सही समय पर दिया जाएगा ।

Also Read – केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने घर में लगा ली फांसी, लखनऊ में की खुदकुशी

शिवमहापुराण के होर्डिग्स हटाने के विवाद ने तूल पकड़ा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर शुक्ला वीआईपी रोड पर धरने पर बैठ गए है। कृपाशंकर शुक्ला नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ बीच सड़क पर कुर्सी डालकर बैठे गए है। वहीं मौके पर पुलिस बल की तैनाती है।

इस आयोजन के लिए आयोजन स्थल पर एक तरफ जहां 4 लाख वर्ग फीट का विशाल शामियाना बनाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर 50 एलइडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है। पूरे आयोजन स्थल को भव्य धार्मिक स्थल के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इस कथा के लिए 100 फीट बाई 400 फीट का विशाल डोम बनाया गया है। इस आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं की कमान 3000 कार्यकर्ताओं के द्वारा संभाली जाएगी।

विधायक शुक्ला ने बताया कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र के दलाल बाग के विशाल मैदान पर 24 से 30 नवंबर तक शिव पुराण के प्रखंड विद्वान प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से कथा का आयोजन किया गया है । इस कथा में जन-जन को निमंत्रित करने के लिए हर घर जाकर निमंत्रण पत्र दिया गया। नागरिकों से यह आग्रह किया गया कि वह अपने परिवार सहित इस कथा में पधारे और कथा का श्रवण करें।

इस अभियान की शुरुआत शनिवार को मरीमाता चौराहा पर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में गणेश जी को निमंत्रण पत्र देने के साथ की गई। उसके बाद में फिर दूसरा निमंत्रण पत्र किला मैदान में स्थित जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर भगवान शिव को अर्पित किया गया। विधायक शुक्ला ने बताया कि इसके पश्चात उन्होंने अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 9 में घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बाटें। निमंत्रण पत्र वितरण की शुरुआत के मौके पर इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित कृपाशंकर शुक्ला भी उपस्थित थे। इस दौरान वार्ड के नागरिकों के साथ मुलाकात भी की गई।

विधायक शुक्ला ने बताया कि शिव पुराण कथा का आयोजन शुरू होने के पूर्व बुधवार 23 नवंबर को शाम को 7ः00 बजे से दलालबाग के आयोजन स्थल पर सुंदरकांड का पाठ रखा गया है। इस पाठ में पंडित प्रदीप मिश्रा जी भी उपस्थित होंगे। इस आयोजन में 21000 लोग एक साथ बैठकर संगीतमय रूप से सुंदरकांड का पाठ करेंगे।