नगर निगम ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले 6 शोरूम किए सील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 31, 2021

इंदौर : कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर गणेश कैप मार्ट, पोरवाल ड्रेसेस, श्री लीला होटल और मदनी दरबार होटल महादेव रेस्टोरेंट्स और प्लस फिटनेस सेंटर किया सील। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रभावी अभियान चलाते हुए अपर आयुक्त श्री देवेंद्र सिंह एवं श्री वीरभद्र शर्मा को निर्देशित करते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले इलाको, बाजारों, प्रमुख मार्गो एवं अन्य स्थानों पर नागरिकों को मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए रोको टोको अभियान एवं स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने के लिए निगम रिमूवल विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानों पर खड़े होकर रोको टोको अभियान के तहत अलाउंस मेंट करने के निर्देश दिए गए, रिमूवल की टीम एक निश्चित स्थान पर खड़ी होकर नागरिकों को लोक रोकने रोकने हेतु एलाउंसमेंट करने के निर्देशे दिए गए तथा रोको टोको अभियान के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों को एलाउंसमेंट कर जागरूक करेगी।

इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले, मास्क का उपयोग नहीं करने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए समस्त जोनल अधिकारी, सीएसआई एवं सहायक राजस्व अधिकारी को स्पाॅट फाइन करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर आज कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नही करने पर निगम, सहायक राजस्व अधिकारी व उनकी टीम द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रो में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत गणेश कैप मार्ट एमजी रोड एवं पोरवाल ड्रेसेस एमजी रोड में ग्राहकों के साथ ही दुकान के स्टाफ द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने पर निगम द्वारा दोनों संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की गई।

इसके साथ ही जोन क्रमांक 11 के तहत निगम द्वारा श्री लीला होटल सरवटे बस स्टैंड एवं श्री मदनी दरबार होटल सरवटे बस स्टैंड में दोनों होटलों में बैठ कर खाना खिलाए जाने एवं ग्राहकों के साथ ही होटल स्टाफ द्वारा भी मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दोनों होटलों को सील करने की कार्रवाई की गई।
तथा प्लस फिटनेस 87 जावरा कंपाउंड जिम मैं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने से सील किया गया जोन क्रमांक 13 में राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन स्थित महादेव स्टेटस रेस्टोरेंट में पूर्णा प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर सील करने की कार्रवाई की गई !
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर निगम के जोनल अधिकारी सहायक राजस्व अधिकारी और सहायक सीएसआई द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वाले नागरिकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 4518 के विरुद्ध स्पॉट फाइन करते हुए राशी रुपए 808350 दंड स्वरूप वसूल की गई