MP पंचायत चुनाव: अवैध शराब के तस्करों पर गिरी पुलिस की गाज, पढ़े पूरी खबर

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 21, 2021

आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री चन्द्र शेखर सोलंकी द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक देहात इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बड़गोदा एवं उनकी टीम को अवैध शराब बेचने एव तस्करी पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

MUST READ: Indore Police का दम: शातिर चोर व मोबाइल स्नैचर को ऐसे दबोचा, पढ़े यहां

उक्त निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रांगर्त ग्राम बड़गोदा से जाम गेट तरफ भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक स्कोर्पियो सफेद कलर की MP15-CA-2711 में अवैध शराब भरी है। थोड़ी देर बाद जामगेट तरफ से उक्त स्कार्पियो आती दिखी जिसे मय फोर्स के रोकने का प्रयास किया परन्तु स्कार्पियो के चालक ने अपनी गाड़ी भगा दी। जिसका पीछा किया गया एव डायल 100 को पॉइंट दिया गया जिस पर मण्डलेश्वर फाटा पर चेकिंग लगाकर रोकने पर स्कार्पियो के चालक द्वारा स्टॉपर तोड़कर जामली तरफ भागा जिसका पुलिस द्वारा पीछा कर जामली पंचायत के सामने पकड़ा गया। उक्त सफेद कलर की स्कार्पियो M P 15 -C A 2711 को चेक करते उसमे 42 पेटी देशी मदिरा शराब कुल 378 लीटर कीमती करीब 1 लाख 36 हजार रुपये की अवैध शराब पकड़ी। एव उक्त व्यक्ति से अपना नाम पता पूछते उसने अपना नाम विवेक शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 20 साल निवासी देवास 02- सचिन पिता सन्तोष शर्मा उम्र 30 साल निवासी देवास का रहना बताया। उक्त दोनों आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर उक्त स्कोर्पियो को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालो के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बडगोंदा श्री अमित कुमार व उनि अजब सिंह यादव , स उ नि मुनेश यादव स उ नि हबीब खान, आरक्षक गोपाल राजावत, आरक्षक रवि राजावत आरक्षक आरक्षक केदार चौधरी, आरक्षक चालक मुकेश मावी की सराहनीय भूमिका रही।
|