Indore Police का दम: शातिर चोर व मोबाइल स्नैचर को ऐसे दबोचा, पढ़े यहां

Share on:

खबर के मुख्य बिंदु

  1.  इंदौर पुलिस द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों के विरुद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के तहत , थाना परदेशीपुरा ने शातिर चोर व मोबाइल स्नैचर को किया गिरफ्तार ।
  2. आरोपी के कब्जे से चोरी की 01 पल्सर मोटर सायकिल व स्नेचिंग किये गए एक दर्जन ( 14 ) मोबाईल फ़ोन कीमती लगभग 5 लाख रुपए का माल बरामद ।
  3. आरोपी पूर्व में थाना लसूड़िया , विजयनगर , हीरानगर , एमआईजी में चोरी , स्नेचिंग , डकैती की तैयारी जैसे अपराधों भी हो चुका है गिरफ्तार।
  4. आरोपी जेल से छूटते ही नशे के लिए फिर से करने लगा था साथी के साथ मिलकर वारदात।

इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों की बरामदगी करने हेतु सघन गश्त, पेट्रोलिंग कर, मामलों में त्वरित व कड़ी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस उपायुक्त ज़ोन 1 श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त ज़ोन 2 इंदौर श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक आयुक्त परदेशीपुरा द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक शातिर मोबाइल्स नेचर को पकड़ने में सफलता मिली है।

इसी कड़ी में गत दिवस थाना परदेशीपुरा में हुई मोबाईल स्नेचिंग की घटना को गम्भीरतापूर्वक से लेते हुए थाना प्रभारी परदेशीपुरा द्वारा टीम को लगाया गया। टीम ने घटित घटना से सम्बंधित फुटेज देख कर मामले को विकसित किया और मुखबिर तन्त्र फैलाकर पतारसी का प्रयास किया और अंततः प्राप्त सूचना पर कार्यवाही व पीछा करते हुए बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकिल चालक को जख्मी होकर भी धर दबोचा और इससे ना केवल थाना एमआईजी से चोरी की गई पल्सर मोटर साईकिल बल्कि परदेशीपुरा में देर रात स्नेच किया गया मोबाइल फोन के साथ ही करीब एक दर्जन अन्य मोबाईल भी बरामद किए जो आरोपी ने विभिन्न थाना से राहगीरों से झपट लिए थे । प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी शोभित पिता सुरेश शर्मा आयु 24 साल निवासी नैनोसिटी , बापुगाँधी नगर थाना लसूडिया का विगत 25/11/21 को ही चोरी के एक मामले में सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था और बाहर आकर पुनः चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अपने साथी मन्नू उर्फ मनोज वर्मा के साथ मिलकर अंजाम देना प्रारंभ कर दिया । आरोपीगण अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए इन घटनाओं को अंजाम दे रहे थे । आरोपी शोभित से थाना एमआईजी के अप . क्र . 857/21 में चुराई गई मोटरसाइकिल एमपी 09 बीक्यू 8680 पल्सर एवं थाना परदेशीपुरा के अप . क्र . धारा 482,392 आईपीसी में स्नैच किए गए मोबाइल फोन के अलावा कुल 13 और मोबाइल फोन ( विभिन्न कंपनियों ओप्पो , सैमसंग , रेडमी , श्याओमी , एप्पल वीवो , 1 प्लस ) आदि के बरामद किए गए हैं ।

उक्त संपूर्ण कार्रवाई अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनके मातहत उपनिरी , अमित कटियार , प्र . आर . भूपेंद्र सिंह , आरक्षक धर्मवीर सिंह , संतोष तिवारी आदि की टीम ने की है जिसे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा भी की गई है ।